गेमिंग का बाप 100W के फ़ास्ट चार्जर और 5000mah की दमदार बैटरी के साथ One Plus 11R 5G

One Plus 11R 5G : One Plus भारत में हमेशा एक बेहतरीन फोन लाता आ रहा है ,और वनप्लस अपने दमदार बैटरी और कैमरा के लिए भारत में बहुत लोकप्रिय है, वनप्लस ने इस बार बहुत ही कम बजट में एक बेहतरीन गेमिंग फोन जो दमदार बैटरी तथा बेस्ट कैमरा के साथ लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम One Plus 11R 5G है | इस फोन में आपको 100W के फ़ास्ट चार्जर और 5000mah की दमदार बैटरी और बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है | 

One Plus 11R 5G Specifications

फोन का नामOne Plus 11R 5G 
एंड्रायड भर्जन Android v13
डिस्प्ले6.74 inch एम्युलेट डिस्प्ले
कनेक्टिविटी5G 
फ्रंट कैमरा50 MP ,8 MP ,2 MP
सेल्फी कैमरा16  मेगापिक्सल
बैटरी 5000mah 
प्रोसेसरनीचे पढे
स्टोरेज और रैमनीचे पढे
कीमतनीचे पढे

One Plus 11R 5G का Display

One Plus 11R 5G में आपको पंच होल डिस्पले कैमरा दिया गया है | One Plus के इस फ़ोन में आपको 6.74 इंच का Display दिया गया है, AMOLED Screen के साथ AMOLED Screen के कारण आपका डिस्प्ले काफी अच्छा कलर प्रदान करता है और आंखों के लिए काफी अच्छा होता है | इस फोन में आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट भी दिया गया | इसमे आपको 120 Hz Refresh Rate दिया गया है जिससे की आपका फ़ोन काफी स्मूथ चलता है | साथ ही इसमे आपको 446 ppi और 1240 x 2772 pixels दिया गया है जिससे आपका फ़ोन का स्क्रीन कलर काफी बेहतरीन होती है | इस फोन में आपको प्रोटेक्शन के रूप में Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है |

One Plus 11R 5G का  Camera 

Main Camera : One Plus के फोन में आपको  50 MP + 8 MP + 2 MP  बेहतरीन कैमरा दिया गया है और इसमें आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा प्रदान की गई है | यह 50 मेगापिक्सल का कैमरा अन्य फोन के 200 मेगापिक्सल कैमरा से काफी बेहतर है |

Selfie Camera : One Plus के फोन में आपको 16MP का IMX921 का सेल्फी कैमरा दिया गया है | ये Selfie Camera नेचुरल फोटो देता है, सब फ़ोन  को टक्कर देगा | 

One Plus 11R 5G का पावरफुल Battery और Charger

  Battery : One Plus के फोन में आपको एक गेमिंग पावरफुल Battery दिया गया है, जो 5500 mAh की है जिससे आपका फ़ोन 24 घंटे बैकअप देता है | 

Charger : इसमे  फोन में का सबसे ज्यादा फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो 110W 11 टाइप – C दिया गया है जो आपके फ़ोन को 20 मिनट में फुल charge कर देता है | इस फोन से आपको गेमिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा देखने को मिलेगा |

One Plus 11R 5G का Connectivity

One Plus 11R 5G के फोन में आपको 4G, 5G, VoLTE दिया गया है  और साथ ही इसमे Bluetooth v5.3और WiFi और  USB-C दिया गया है | 

One Plus 11R 5G Storage And RAM  And Processor

Storage : One Plus के फोन में आपको 128 GB Inbuilt Memory दिया गया है, साथ ही बता दे इसमे एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं दिया गया |

RAM :  One Plus के फोन में 8GB RAM  दिया गया है जिससे आपको बेस्ट गेमिंग एक्स्पेरिंस दिया गया है |

Processor: इसमे आपको बेस्ट गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है, जो Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 Chipset 3.2 GHz यह प्रोसेसर आपको ऑक्टा कोर के साथ दिया जाता है | 

One Plus 11R 5G Price In India 

One Plus 11R 5G का प्राइस भारत में इसमें मिल रहे बेहतरीन कैमरा और बैटरी के मुकाबले अन्य फोन की तुलना में इसका प्राइस बहुत कम है जो आपको ऑनलाइन में 27,998 रुपया में मिल रहा है , जिसे आप फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से आसानी से मंगा सकते हैं |

One Plus 11R 5G Launch In India

इस बेहतरीन फ़ोन को भारत में इस फोन को 7 फरवरी 2023 को लांच कर दिया गया था , लेकिन इसकी बढ़ती हुई डिमांड को देखकर हमने पुणे इस पर आर्टिकल लिखकर सबको बताने का काम किया है |

निष्कर्ष 

साथियों आज के एस आर्टिकल में हमने आपको One Plus 11R 5G के सारी Specifications और Price और Launch In India इनकी पूरी जानकारी ऊपर दे दिए गये है | फ़ोन और ऑटोमोबाइल की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए इस site के साथ जूरी रहे और Whatapp को ज्वाइन करे | दोस्तों यह जानकारी हमने सोशल मीडिया के माध्यम से लिया है जो 100% सही नहीं भी हो सकता है |

 

1 thought on “गेमिंग का बाप 100W के फ़ास्ट चार्जर और 5000mah की दमदार बैटरी के साथ One Plus 11R 5G”

Leave a Comment