बजाज कंपनी ने अपनी प्लैटिना बाइक को काफी शानदार फीचर और अच्छी माइलेज के साथ मार्केट में उतारा था जो लोगों को खूब पसंद आया। ऐसे में बजाज कंपनी बजाज प्लैटिना 110 का हर साल नया मॉडल लॉन्च करती रहती है ऐसे में अभी 2024 मॉडल खूब पॉपुलर हो रहा है। अगर आप दिवाली के मौके पर कोई बाइक लेना चाहते हैं तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप एक बार प्लैटिना 110 को देखें। चलिए जानते है Platina 110 मैं कौन-कौन से नए फीचर्स दिए गए हैं और इसका माइलेज कितना है।
Bajaj Platina 110 overview
Bike name | Bajaj Platina 110 |
Mileage | 80 kmpl |
Price | 95000 rs. starting |
Engine | 98 cc |
Speed | 110 top speed |
Bajaj Platina 110 mileage
चलिए सबसे पहले बात करते हैं प्लैटिना 110 के माइलेज के ही बारे में। बाजार में प्लैटिना को कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के तौर पर लॉन्च किया था। अगर बात करें प्लैटिना 110 के माइलेज की तो यह आराम से 1 लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर तक जा सकती है।
Bajaj Platina 110 features
बजाज कंपनी ने अपने इस बाइक को कम कीमत पर लॉन्च किया है जिससे हर कोई व्यक्ति इस बाइक को ले पाए। इसीलिए बजाज कंपनी इसमें कुछ खास फीचर्स नहीं दिए हैं लेकिन फिर भी यह बाइक किसी भी बाइक से काम नहीं है। न्यू बजाज प्लैटिना में 98 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है जो 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क और 11 बीएसपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम। अगर बात की जाए न्यू बजाज प्लैटिना के टॉप स्पीड की तो इसको आप 110 की टॉप स्पीड पर चला सकते हैं।
Bajaj Platina 110 other features
चलिए अब बात करते हैं बाजाज प्लैटिना के सस्पेंशन और ब्रेक के बारे में। बजाज के इस बाइक प्लैटिना में फ्रंट और रियल दोनों तरफ आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं इसके अलावा काफी अच्छा सस्पेंशन भी देखने को मिलता है इस बाइक में। अगर बात की जाए प्लैटिना की लाइटिंग की तो इसमें एलइडी हेडलैंप मिलता है।
Bajaj Platina 110 price
अब तक आप लोगों ने यहां पर बजाज प्लैटिना 110 के सभी फीचर्स और इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है अब आप लोग इसकी कीमत जानना चाहते हैं तो मैं आप लोगों को बताता हु इसकी कीमत 95 हजार रुपए से शुरू होती है। लेकिन दिवाली के मौके पर आप इस बाइक को सिर्फ ₹9000 का डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं और बाकी के पैसे ₹2731 रुपए हर महीने किस्त के रूप में जमा कर सकते हैं।
Platina 110