Hero CD Dawn new model engine

हीरो कंपनी अपनी इस लीजेंडरी बाइक के नए वर्जन को लॉन्च करने के लिए इसमें पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन का इस्तेमाल करेगी। हीरो मोटोकॉर्प अपने इस नई बाइक में 125 सीसी का पावरफुल इंजन दे सकती है, जो 12 न्यूटन मीटर टॉर्क और 13 bhp की पावर जेनरेट करेगा। Hero CD down का नया मॉडल 62 kmpl की माइलेज भी देगा। इस बाइक का इंजन फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फाइव स्पीड गियर बॉक्स वाला इंजन होगा। 

Hero CD Dawn new model features

हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस नई बाइक में काफी सारे बेहतरीन फीचर्स देने जा रही है। इस बाइक में अबकी बार फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कस्टर्ड देखने को मिल सकता है। यह बाइक गियर इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लांच होगी। इस बाइक में एलइडी डीआरएल और एलइडी हेडलैंप और टेल लाइट मिलेगी। इस बाइक के फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक abs के साथ मिलेगा। इसके अलावा हीरो सीडी डॉन के नए मॉडल में काफी सारे बेहतरीन फीचर दिए जाएंगे।

Hero CD Dawn new model launch date and price

हीरो कंपनी के इस नए आने वाले बाइक की कीमत ₹90000 के आसपास होगी और यह बाइक 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *