Hero HF deluxe 2025 model : 72 KMPL माइलेज वाली हीरो की यह बाइक लांच होने जा रही है नए अवतार में

हीरो कंपनी की सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो एचएफ डीलक्स। यह भाई भारत के हर घरों में मिल जाएगी क्योंकि यह एक बेहतरीन माइलेज और अच्छी परफॉर्मेंस देने वाली बाइक। यह भाई कम कीमत में अच्छे-अच्छे फीचर्स और बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ लोगों के दिलों पर राज करती है। इसके कम कीमत की वजह से इस कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट और ऑफिस लोग इसे खूब पसंद करते हैं। ऐसे में आप हीरो कंपनी अपने इस bike के नए अवतार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। चलिए जानते हैं Hero HF deluxe 2025 model मैं कौन-कौन से फीचर्स होंगे और इसकी कीमत क्या होगी।

Hero HF deluxe 2025 model engine 

चलिए सबसे पहले बात करते हैं हीरो एचएफ डीलक्स के 2025 मॉडल में किस प्रकार का इंजन मिलेगा। हीरो के इस नई बाइक के 2025 मॉडल में 110 सीसी का इंजन मिलने वाला है। इस बाइक का इंजन नो bhp की पावर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। इस बाइक का इंजन काफी अच्छा है जिसकी वजह से यह bike 65 kmpl की अच्छी माइलेज देने में सक्षम है। 

Hero HF deluxe 2025 model features 

अगर बात की जाए फीचर्स की तो हीरो एचएफ डीलक्स का 2025 मॉडल काफी नए-नए फीचर्स के साथ आ सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में। आपकी बार 2025 मॉडल में एचएफ डीलक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आ सकता है। अगर बात हो ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिल सकता है बैक टायर में अभी भी ड्रम ब्रेक ही मिलेगा। यह बाइक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा। अगर बात हो सस्पेंशन की तो इस बाइक के फ्रंट टायर में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है swing arm with two step adjustable hydraulic shock absorber सस्पेंशन दिया गया है। 

Hero HF deluxe 2025 model की कीमत 

अब तक यहां पर मैंने आप लोगों को हीरो एचएफ डीलक्स के 2025 मॉडल के सभी फीचर्स के बारे में बता दिया है। बात की जाए इस बाइक के 2025 मॉडल की कीमत की तो इसकी कीमत 71000 से शुरू होने वाली है।

Leave a Comment