रियलमी की बैटरी और चार्जर ही इस फोन को और अधिक खास बनाते हैं अगर बात करें इस फोन में मिलने वाले बैटरी के तो आपको इस फोन में 5300mah की बैटरी मिलेगी और साथ में 100 वाट का सुपरबुक चार्जर मिलेगा जो इसे 1 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। 5300mah की बैटरी से यह फोन बहुत ज्यादा बैटरी बैकअप देती है।
इस फोन में आपको 50+ 2mp का रीयर कैमरा होगा। इस फोन में आपको फ्रंट कैमरे के रूप में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा जोकि एक आकर्षक पिक्चर क्लिक करेगा। हम बात करें इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग की थी आपको 2K और 30fps का फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा।
रियलमी ने अपने इस फोन में ऑटोकार के प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB RAM +8 GB वर्चुअल Ram का ऑप्शन दे रखा है।साथ में आपको 256 GB का इनबिल्ट मेमोरी कार्ड भी देखने को मिल जाएगा। यह फोन आपको एंड्रॉयड 15 वर्जन के साथ मिलेगा।
अगर हम बात करें इस फोन के मार्केट प्राइस की तो यह फोन आपको 17999 के आसपास मिलेगा। अगर आप इसे एमी पर लेना चाहते हैं तो 6000 के डाउन पेमेंट के साथ 9.5 परसेंट के वार्षिक ब्याज पर आप इसे 1 साल की EMI पर अपने घर ला सकते हैं। और आपको EMI के रूप में 1099 पर मंथ देने पड़ेंगे।