Realme 14 5G Battery and charging 

रियलमी की बैटरी और चार्जर ही इस फोन को और अधिक खास बनाते हैं अगर बात करें इस फोन में मिलने वाले बैटरी के तो आपको इस फोन में 5300mah की बैटरी मिलेगी और साथ में 100 वाट का सुपरबुक चार्जर मिलेगा जो इसे 1 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। 5300mah की बैटरी से यह फोन बहुत ज्यादा बैटरी बैकअप देती है।

Realme 14 5G Camera And Video recording 

इस फोन में आपको 50+ 2mp का रीयर कैमरा होगा। इस फोन में आपको फ्रंट कैमरे के रूप में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा जोकि एक आकर्षक पिक्चर क्लिक करेगा। हम बात करें इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग की थी आपको 2K और 30fps का फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा।

Realme 14 5G Processor and memory 

रियलमी ने अपने इस फोन में ऑटोकार के प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB RAM +8 GB वर्चुअल Ram का ऑप्शन दे रखा है।साथ में आपको 256 GB का इनबिल्ट मेमोरी कार्ड भी देखने को मिल जाएगा। यह फोन आपको एंड्रॉयड 15 वर्जन के साथ मिलेगा।

Realme 14 5G Price 

अगर हम बात करें इस फोन के मार्केट प्राइस की तो यह फोन आपको 17999 के आसपास मिलेगा। अगर आप इसे एमी पर लेना चाहते हैं तो 6000 के डाउन पेमेंट के साथ 9.5 परसेंट के वार्षिक ब्याज पर आप इसे 1 साल की EMI पर अपने घर ला सकते हैं। और आपको EMI के रूप में 1099 पर मंथ देने पड़ेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *