MG Motors ने कुछ दिनों पहले MG Windsor EV ग्राहकों के लिए लॉन्च किया यह कंपनी Battery as a Service यानी BaaS प्रोग्राम को Comet EV और ZS EV मॉडल्स के लिए भी शुरू कर दिया है
सर्विस प्रोग्राम का फायदा MG Electric Cars की कीमतें कम हो गई हैं और बैटरी किराये पर मिलेगी प्रति किलोमीटर पैसे देना होगा ईवी और ज़ेडएस ईवी के लिए शुरू हुए बैटरी रेंटल प्रोग्राम
एमजी मोटर्स ने इस प्रोग्राम की शुरुआत तहत ग्राहकों को एक ही बार में बैटरी कीमत देने जरूरत नहीं.कार खरीदने के बाद बस ग्राहकों को प्रति किलोमीटर का मामूली सा खर्च उठाना होगा.
एमजी कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत 6 लाख 99 हजार रुपये ती अब ये 4 लाख 99 हजार रुपये की खरीदत सकते हैं ! खरीदने के बाद बैटरी रेंटल के लिए प्रति किलोमीटर 2.5 रुपये का चार्ज देना होगा.
एमजी ब्रैंड की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 18 लाख 98 हजार रुपये से शुरू होती है लेकिन अब आपको बैटरी रेंटल प्रोग्राम के साथ खरीदते तो इस कार को आप 13 लाख 99 हजार रुपये खरीद सकते हैं