भारत में अब कम बजट में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई है। RV1 और RV1+ में पेश किया है।
6-इंच डिजिटल LCD डिस्प्ले LED हैडलाइट LED टेल लाइट बिल्ट-इन चार्जर स्टोरेज स्पीड मोड रिवर्स मोड डुअल डिस्क ब्रेक दिए गये हैं
इस बाइक में रेंज की बता करें तो इसमें RV1+ में दो बैटरी ऑप्शन एक 2.2 kWh बैटरी और 3.24 kWh बैटरी दी गई है। क्रमश 100 किलोमीटर और 160 किलोमीटर की रेंज हैं।
रेजिस्टेंस के लिए IP67-रेटेड दी चार्जिंग तकनीक बैटरी महज 1.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।
और बाइक का प्राइस का बता करें तो ये आपको 84,990 रुपये में मिला जाएगा !