RR 310 जल्द ही लॉन्च कर बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है। इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है
अपाचे RR 310 के इलेक्ट्रानिक्स में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। डिज़ाइन के मामले में साइड फ़ेयरिंग में एयरोडॉयनेमिक स्टाइल के विंगलेट्स लगे हैं।
ब्रैंड ने अपाचे RR 310 बाइक के डिज़ाइन को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की है। नए कलर और ग्राफ़िक्स के साथ पेश किए है। सेपैंग ब्लू रंग में मिलेगा !
वहीं, अपाचे 310 में ब्लैक रंग का एग़्ज़ॉस्ट हो सकता है, जो बाइक को स्पोर्टी लुक देने में मदद करेगा। RTR 310 से भी कई फ़ीचर्स हैं बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ़्टर,
क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस फ़ीचर को शामिल है। हीटेड/कूल्ड सीट से लैस रखा जाएगा। सेग्मेंट में सबसे ज़्यादा फ़ीचर्स वाली बाइक के तौर पर जाएगी।
इंजन की बता करें तो इसमें 312.2cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन 33.5bhp का पावर और 27.3Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
और प्राइस की बता करें तो आपको ये 2,21,570से शुरु हैं