Yamaha NMax 155 : एक्टिवा को धूल चटाने के लिए यामाहा ने लांच किया अपना नया स्टाइलिश स्कूटर

भारतीय स्कूटर मार्केट में होंडा के एक्टिवा का दबदबा बना रहता है क्योंकि इसका मार्केट शेयर बाकी स्कूटर से सबसे ज्यादा है। इसी को कम करने के लिए यामाहा मोटर कॉप ने अपना नया स्कूटर लांच कर दिया है जिसका नाम है Yamaha NMax 155। यामाहा कंपनी ने अपने स्कूटर को काफी लाजवाब और बेहतरीन फीचर्स से लैस किए हैं। यामाहा मैक्स 155 की कीमत और फीचर्स के बारे में चलिए आगे जानते हैं।

Yamaha NMax 155 का स्पोर्टी लुक 

कंपनी ने अपने नए स्कूटर को काफी स्पोर्टी और शानदार लुक में उतारा है जिससे इस स्कूटर को युवाओं के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। यामाहा की तरफ से आने वाला यह स्कूटर बाकी स्कूटर के मामले में सबसे आगे है।

Yamaha NMax 155 के फीचर्स

यामाहा यामाहा ने अपने इसमें स्कूटर को काफी आधुनिक और मॉडर्न फीचर से लैस किया है। यामाहा के इस नए स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर देखने को मिल जाता है जिसमें आप सभी जरूरी चीज देख पाएंगे। इसके अलावा इसमें एलईडी लाइटिंग और शानदार सस्पेंशन मिलता है जिससे भारत के सड़कों पर इससे आरामदायक फील होता है। इन सबके अलावा इसमें ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी अच्छा दिया गया है फ्रंट और रियल दोनों तरफ डिस्क ब्रेक आता है।

155cc का पावरफुल इंजन

यामाहा के इस स्कूटर में 155 सीसी का बेहद पावरफुल इंजन मिल जाता है जिसकी मदद से यह स्कूटर काफी पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह स्कूटर अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ सकता है। अगर बात की जाए इस स्कूटर के माइलेज की तो यह स्कूटर 40 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Yamaha n Max 155 की शानदार कीमत

यामाहा कंपनी ने इस स्कूटर को खास तौर पर युवाओं के लिए बनाया है इसीलिए उनके बजट को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत भी सिर्फ 160000 रुपए रखी है। अगर आप लोगों को यामाहा स्कूटर पसंद आया है और आप इसे लेना चाहते हैं तो आप यामाहा के किसी नजदीकी शोरूम पर इसे ले सकते हैं।

Leave a Comment