Yamaha R15 V4 : दिवाली धमाका सिर्फ ₹20000 देकर घर ले आए चमचमाती R15

दिवाली के मौके पर यामाहा कंपनी ने अपने R15 v4 पर खास ऑफर निकला है जिसके तहत अगर आपके पास पूरे पैसा नहीं है तो भी आप सिर्फ ₹20000 का डाउन पेमेंट देकर आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या खास है R15 v4 में जो इसे बाकी बाइक से अलग बनाता है।

R15 V4 का जबरदस्त लुक

लुक और स्टाइल के मामले में R15 v4 किसी भी बाइक को पीछे छोड़ सकता है। यह बाइक एकदम स्पोर्टी और मॉडर्न डिजाइन के साथ आती है इसीलिए कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट इसे खूब पसंद करते हैं।

150 का टॉप स्पीड 

यामाहा की तरफ से आने वाली R15 एक ऐसी बाइक है जो अपने इंजन के सीसी के बराबर टॉप स्पीड जनरेट करने में सक्षम है। यामाहा कंपनी ने अपने इस बाइक में 155 सीसी का पावरफुल इंजन दिया है जिसकी मदद से यह बाइक 150 के टॉप स्पीड में सड़कों पर दौड़ती है।

Yamaha R15 V4 मे मिलने वाले फीचर्स

यामाहा r15 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी मिलती है। के अलावा इसमें फ्यूल इंडिकेटर भी डिजिटल मिलता है। इस बाइक में फ्रंट और गेट में दोनों साइड डिस्क ब्रेक आता है फ्रंट में इसके एबीएस लगा होता है। यामाहा r15 में एलइडी डीआरएल के साथ एलइडी हेडलैंप मिलता है इसके साइड इंडिकेटर भी एलईडी के होते हैं।

यामाहा r15 v4 की कीमत

फीचर के मामले में तो या बाय किसी से कम नहीं है लेकिन अगर बात हो इसकी कीमत की तो यह बिल्कुल कम है। अपने इस भाई को सिर्फ ₹200000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

Leave a Comment