Yamaha R15 v5 performance 

चलिए सबसे पहले बात कर लेते हैं या वहां R15 v5 वर्जन में कौन सा इंजन मिलेगा इसके बारे में। यामाहा अपनी आने वाले इस नई बाइक में 155 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देने जा रही है। इस बाइक का इंजन सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगा। अगर बात करें पावर की तो यह बाइक  20 bhp की पावर और 17 nm का torque जनरेट करेगी। यामाहा r15 v5 बाइक 51 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी। अगर बात की जाए इस बाइक पर टॉप स्पीड की तो इस बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 

Yamaha R15 v5 features 

चलिए अब बात करते हैं यामाहा r15 v5 वर्जन में कौन-कौन से बेहतरीन फीचर देने वाली है कंपनी। इस बाइक में एक एलसीडी डिजिटल स्क्रीन मिलेगा जिसमें आप बाइक की सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। यह बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस होगी जिसकी मदद से आप अपने फोन को बाइक से कनेक्ट कर फोन पर ही सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इस bike में फ्रंट और रियर दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक एबीएस फीचर्स के साथ दिया जाएगा। 

Yamaha R15 v5 price

बात की जाए यामाहा के इस आने वाले नए  R15 के मॉडल के कीमत की तो इस बाइक की कीमत ₹200000 होने वाली है और यह भारत में 2025 में लॉन्च हो सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *