Yamaha RX 200 : TVS Apacheको टक्कर देने के लिए यामाहा लॉन्च करने जा रही है अपना नया क्लासिक बाइक यामाहा RX 200

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को यामाहा की तरफ से आने वाले एक नए क्लासिक बाइक के बारे में बताने जा रहा हूं। यामाहा कंपनी अपने इस बाइक को खास तौर पर अपाचे को टक्कर देने के लिए लांच करने वाली है। यामाहा की इस नई बाइक का नाम है यामाहा आरएक्स 200 यह क्लासिक और क्रूजर बाइक होगी। चलिए जानते हैं यामाहा आरएक्स 200 में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे और यह बाइक कब तक इंडिया में लॉन्च हो सकता है।

Yamaha RX 200 के शानदार और आधुनिक फीचर 

यामाहा अपने इस बाइक को क्लासिक और क्रूजर लोक के साथ में लॉन्च करने वाली है। यामाहा की तरफ से लांच की जाने वाली यह बाइक सभी आधुनिक और लाजवाब फीचर्स के साथ में आएगी। इस बाइक में लगा इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर एलसीडी स्क्रीन होगा। के साथ ही यामाहा कंपनी इस बाइक का एप्लीकेशन भी लॉन्च करेगी जिसकी मदद से आप अपने फोन में बाइक की सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Yamaha RX 200 का दमदार इंजन 

यामाहा के इस नए आने वाले बाइक में 200 सीसी का दमदार इंजन मिलने वाला है। जिसकी मदद से यह बाइक आराम से 21 bhp की पावर और 10000 आरपीएम पर 16 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस बाइक का वजन 150 क होने वाला है। अगर बात करें इसके फ्यूल टैंक की तो इसमें 12 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलेगा। इस बाइक का इंजन 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन होगा।

Yamaha RX 200 braking and suspension

चलिए बात करते हैं यामाहा आरएक्स 200 में इस प्रकार का सस्पेंशन और ब्रेक देखने को मिलता है उसके बारे में। हेमा कि बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में आपको डिस्क ब्रेक विथ एबीएस मिलेगा। इस बाइक में एबीएस होने होने से यह बाइक काफी स्टेबल होगी। जैसा कि आप सबको मैंने ऊपर बताया कि यह एक क्लासिक बाइक होने वाली है तो इसमें एक बहुत ही बढ़िया सस्पेंशन देखने को मिलेगा जो उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ राइडिंग का मजा देगा। अगर बात करें इसकी लाइटिंग के तो इसमें एलइडी डीआरएल  के साथ लंबी रेंज वाली एलइडी हेडलैंप मिलेगी अगर बात करें साइड इंडिकेटर की तो इस वह भी एलईडी होगी। के अलावा इस बाइक में दो रीडिंग मोड होंगे ऑफ रोडिंग और सपोर्ट मोड।

Yamaha RX 200 बाइक की कीमत

अभी तो यह बाइक इंडिया में लांच हुई नहीं है इसलिए इसकी कीमत का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यामाहा कंपनी के मुताबिक यह बाइक इंडिया में 2026 तक लांच होगी। यह बाइक जब लांच होगी इंडिया में तो इसकी कीमत 2.5 लाख रुपए हो सकती है।

Leave a Comment