टीवीएस स्पोर्ट 110 सीसी का मोटरसाइकिल केवल 136 किलोग्राम का है। यह बाइक 4.76 इंच का LED Screen और फोन चार्ज करने के लोए USB पोर्ट का सुविधा मिलेगा।
टीवीएस की इस मोटरसाइकिल में 108.43 सीसी का इंजन मिलेगा।जो कि यह इंजन 12.42BHP के पावर के साथ 7890 का आरपीएम पैदा कर सकता है। अगर इसके माइलेज की बात करें तो आपको इसमें एक लीटर पेट्रोल डालने पर आप 46 से 45 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
TVS Sports 110cc की कीमत की बात करें तो आपको इस बाइक को शोरूम में 86557 रुपए के आसपास में खरीद सकते हैं। परंतु अगर आप एमी पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 8.58% की इंटरेस्ट पर टीवीएस के इस बाइक को 28 महीने किस्त बनवा कर अपने घर ला सकते हैं।